Posts

मेरे दिल के खाली कनस्तर में, एक रात छुपी बैठी है

वो इक रोज़ आज भी आया था

मेरे मन के किनारो पे

वो दरवाज़ा खुला रखती है

ये आज ना पूछो

मैं घर का वो सामान जो पीछे छूट गया

की मेरी ईमानदारी के क़सीदे कुछ यू पढ़े गए

मैं लिखूंगा

वो जो रेत का एक टीला हुआ करता था

मैं सूरज कल लेकर आऊँगा

इक्क बकरी का मेमना